वर्ल्ड नंबर 1 टेनिस प्लेयर एशले बार्टी ने यूएस ओपन से हाथ खींचे

punjabkesari.in Thursday, Jul 30, 2020 - 02:11 PM (IST)

सिडनी : महिला विश्व की नंबर 1 ऑस्ट्रेलियाई टेनिस खिलाड़ी एशले बार्टी ने खुलासा किया है कि वह कोविड-19 महामारी की चिंताओं के कारण इस साल के यू.एस. ओपन में नहीं खेलेगी। बार्टी 31 अगस्त से 13 सितंबर तक न्यूयॉर्क में होने वाले टूर्नामेंट से बाहर निकलने वाली अब तक की सबसे बड़ी खिलाड़ी है।

बार्टी ने एक बयान में कहा- मैंने और मेरी टीम ने फैसला किया है कि हम यू.एस. और वेस्टर्न और सदर्न ओपन और इस साल यू.एस. ओपन की यात्रा नहीं करेंगे। मैं दोनों टूर्नामैंट से प्यार करती हूं इसलिए यह एक कठिन निर्णय था लेकिन कोविड-19 के कारण अभी जोखिम उठाया नहीं जा सकता। मैं अपनी टीम को उस स्थिति में ले जाने में सहज महसूस नहीं करती।

24 वर्षीय बार्टी ने हालांकि यह साफ नहीं किया कि वह फ्रेंच ओपन चैंपियनशिप में उतरेगी या नहीं। बार्टी ने कहा- मैं आने वाले हफ्तों में फ्रेंच ओपन और आसपास के डब्ल्यूटीए (महिला टेनिस संघ) यूरोपीय टूर्नामेंट पर अपना निर्णय लूंगी।

Jasmeet