वर्ल्ड नम्बर 2 बारबोरा क्रेसीकोवा ने इंडियन वेल्स से वापस लिया नाम

punjabkesari.in Wednesday, Mar 09, 2022 - 12:12 PM (IST)

इंडियन वेल्स : दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी बारबोरा क्रेसीकोवा ने कोहनी की चोट के कारण बीएनपी परीबस ओपन से नाम वापस ले लिया है। क्रेसीकोवा ने कहा कि वह दो सप्ताह पहले कतर में टूर्नामेंट के दौरान लगी चोट से अभी तक परेशान है। 

उन्होंने कहा कि दर्द कल रात से बढ़ गया है। उन्होंने कहा, ‘मैं अपने उपचार पर फोकस करके जल्दी वापसी की कोशिश करूंगी।' चेक गणराज्य की यह खिलाड़ी फ्रेंच ओपन में पिछली चैम्पियन है जो 22 मई से शुरू हो रहा है। 

ड्रॉ में क्रेसीकोवा की जगह फ्रांस की एलिजे कोर्नेत लेंगी और कोर्नेत की जगह क्वालीफायर के किसी ‘लकी लूजर' को खेलने का मौका मिलेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News