वर्ल्ड स्पोर्ट्स जर्नलिज्म डे : भज्जी, हिमा दास ने किए ट्विट, टीम इंडिया ने यह लिखा

punjabkesari.in Thursday, Jul 02, 2020 - 04:35 PM (IST)

नई दिल्ली : वर्ल्ड स्पोर्ट्स जर्नलिज्म डे पर खेल जगत से जुड़े तमाम स्टार्स ने लंबे समय से खेल फील्ड से जुड़े पत्रकारों और सहयोगियों को शुभकामनाएं दी हैं। स्पोट्र्स जर्नलिज्म हमेशा से ही किसी भी मीडिया ऑर्गेनाइजेशन का जरूरी डिपार्टमेंट होता है। स्पोटर््स सेक्शन हमेशा से सबसे ज्यादा पढ़े या देखे जाने वाले कंटेंट में से एक होता है। फ्रांस, इटली, स्पेन, ब्रिटेन और अमेरिका में तो कई न्यूज पेपर और मैगजीन भी ऐसे हैं जोकि केवल खेल जगत की खबरों ही दिया करते हैं।

पहले देखें खेल जगत से जुड़े स्टार्स ने कैसे दी शुभकामनाएं

आइए जानते हैं स्पोट्र्स जर्नलिस्ट डे का इतिहास
वर्ल्ड स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट डे के बारे में पहली बातचीत 1920 में हुए ओलंपिक खेलों के समय से ही शुरू हो गई थी। कुछ सालों बाद इंटरनेशनल स्पोट्र्स ऑर्गनाइजेशन ने 1924 में पेरिस में आयोजित ओलंपिक खेलों के दौरान वल्र्ड स्पोट्र्स डे की घोषणा की। 

इसलिए करते हैं सेलिब्रेट? 

स्पोट्र्स मीडिया के सदस्यों द्वारा इस दिन को उनके द्वारा खेल जगत में किए गए प्रयासों और योगदान को सेलिब्रेट करने या उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस दिवस को मनाया जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News