खिलाड़ियों की मदद के लिए 65 लाख डालर देगी तैराकी संस्था

punjabkesari.in Wednesday, Jul 22, 2020 - 12:31 PM (IST)

वाशिंगटन : विश्व तैराकी की सर्वोच्च संस्था फिना स्थगित किए गए तोक्यो ओलंपिक की तैयारियों में खिलाडिय़ों की मदद के लिए लगभग 65 लाख डालर की राशि देगी। फिना ने कहा कि वह उन खिलाडिय़ों की मदद करना चाहता है जो कोरोना वायरस महामारी के कारण अभ्यास और प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले पा रहे हैं।

इस योजना के तहत कम से कम 160 राष्ट्रीय महासंघों को 40 लाख डालर देने की योजना है जिससे अगले एक साल में खिलाडिय़ों के अभ्यास और प्रतियोगिताओं का खर्चा वहन किया जा सके।

इसके अलावा 20 लाख डालर उन खिलाडिय़ों की तैयारियों के लिए दिए जाएंगे जिन्होंने अभी तक ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं किया है। बाकी 460,000 डॉलर का अनुदान महाद्वीपीय तैराकी संघों को दिया जाएगा।

Jasmeet