विश्व महिला शतरंज में गोरयाचकिना का पलटवार वेंजून को हराकर स्कोर किया बराबर

punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2020 - 08:31 AM (IST)

शंघाई,चीन ( निकलेश जैन ) विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप में लगातार दूसरे मैच में जोरदार मुक़ाबला हुआ और जहां पिछले मैच में मौजूदा विश्व चैम्पियन जु वेंजून नें रूस की युवा आलेक्सान्द्रा गोरयाचकिना को पराजित करते हुए 2.5-1.5 से बढ़त हासिल कर ली थी आज पांचवे राउंड में गोरयाचकिना नें वापसी करते हुए ना सिर्फ मुक़ाबला जीतकर विश्व चैम्पियन बनने की अपनी उम्मीद कायम रखी बल्कि अब दबाव एक बार फिर जु वेंजून पर आ गया है ।

PunjabKesari

एक दिन के विश्राम के बाद आज हुए मुक़ाबले में गोरयाचकिना नें अपनी ओपनिंग की तैयारी से वेंजून को शुरुआत से ही परेशानी में डाले रखा । इंग्लिश ओपनिंग में हुए इस मुक़ाबले में खेल की 23 चाल में ही उन्होने बढ़त हासिल कर ली और अंततः सम्हालकर खेलते हुए 51 चालों में जीत दर्ज की । प्रतियोगिता के पहले छह राउंड चीन में तो बाद के छह रूस में खेले जाने है इस लिहाज से वेंजून अपने देश में कल अंतिम मुक़ाबला खेलने उतरेंगी ऐसे में दबाव उन पर होगा ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News