विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप: पहलवान सुमित सेमीफाइनल में हारे, कांस्य पदक के लिए खेलेंगे अब

punjabkesari.in Sunday, Oct 21, 2018 - 11:00 AM (IST)

बुडापेस्ट (हंगरी): भारतीय पहलवान सुमित मलिक शनिवार को विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के शुरूआती दिन 125 किलो भार वर्ग के सेमीफाइनल में हारने के बाद बाद कांस्य पदक के लिए चुनौती पेश करेंगे। मलिक अगर पदक जीतते है तो यह उनके करियर का सबसे बड़ा पदक होगा। मलिक के अलावा सोनबा तानाजी गोगाने के पास भी कांस्य पदक जीतने का मौका होगा जो यूरोपीय चैम्पियन राशिदोव गादजहिमुराद से क्वार्टरफाइनल में हार के बाद रेपेचेज दौर में चुनौती पेश करेंगे।

राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले मलिक ने 125 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में चीन के झिवेई डिंग से 0-5 से हार गए। इससे पहले क्वार्टर फाइनल में उन्होंने कजाखस्तान के इनकार येरमुकाम्बेट को 6-1 और प्री-क्वार्टर फाइनल में जापान के ताइकी यामामोटो को 4-1 से शिकस्त दी थी। इस जीत के साथ ही सुमित ने एशियाई खेलों के खराब प्रदर्शन को पीछे छोड़ा जहां वह पहले दौर में ही हारकर बाहर हो गए थे। गोगाने क्वालीफिकेशन 61 किग्रा भार वर्ग के शुरूआती दौर में अंद्रेई बेक्रेनू (4-3) और लोवे बिघंम (10-0) को हराने के बाद राशिदोव से एकतरफा मुकाबले में हार गए । अब उनके पास रेपेचेज राउंड के जरिए कांस्य पदक जीतने का मौका है, जिसमें वह मंगोलिया के तुवशिंतुल्गा तुमेनबिलेग से भिड़ेंगे। सुशील कुमार की जगह 74 किग्रा भारवर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले जितेन्द्र प्री-क्वार्टरफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। पुरूषों के 86 किग्रा भार वर्ग में पवन कुमार क्वालीफिकेशन दौर से आगे नहीं बढ़ पाए। 

Rahul