अहमदाबाद में बन रहा है दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, जानिए क्या है खास

punjabkesari.in Tuesday, Jan 08, 2019 - 07:25 PM (IST)

अहमदाबाद: 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' से दुनियाभर में अपनी पहचान बनाने के बाद अब हमारा देश सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के लिए चारों तरफ वाहवाही लूटने के लिए तैयार है। यह स्टेडियम अहमदाबाद में बन रहा है जिसकी कुछ तस्वीरें गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन जीसीए के उपाध्यक्ष परिमल नाथवाणी ने अपने ट्विटर पर शेयर की हैं। 

नाथवाणी ने इन तस्वीरों को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने कहा कि यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम होगा जो अहमदाबाद के मोटेरा में बन रहा है। इस स्टेडियम का निर्माण साल 2017 में शुरू हुआ था।

जानिए क्या है खास?

  • यह विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम होगा। हालांकि, अभी विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया का एमसीजी (MCG- मेलबर्न) क्रिकेट ग्राउंड है।
  • इस स्टेडियम में 1 लाख 10 हजार दर्शक एक साथ मैच का आनंद उठा सकेंगे। 
  • 63 एकड़ जमीन पर बन रहे दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में तीन प्रेक्टिस ग्राउंड, क्लब हाऊस, ऑलम्पिक साइज स्विमिंग पूल और एक इंडोर क्रिकेट एकेडमी भी उपलब्ध होगी।
  • स्टेडियम की पार्किंग में 3 हजार चार पहिया वाहन और 10 हजार दो पहिया वाहन खड़े हो सकेंगे।
  • इसके निर्माण में एक भी स्तंभ पिलर नहीं होगा इसलिए किसी भी कोने से बिना किसी रूकावट के मैच देखा जा सकेगा।
  • इसमें तीन एंट्री गेट होंगे तथा ट्रैफिक की समस्या से बचने के लिए एक नया रास्ता भी बनाने की योजना है।

भारी कीमत पर होगा पूरा स्टेडियम तैयार
इसको पूरी तरह से निखारने के लिए जीसीए और बीसीसीआई करोडो़ं पैसा खर्च किया जाएगा। मााना जा रहा है कि लगभग 700 करोड़ रूपए की लागत से इस नए स्टेडियम को बनाया जा रहा है। 

Rahul