टी-20 की सबसे बड़ी पारी (172 रन) खेलकर फुस्स हो गए हैं आरोन फिंच, देखें रिकॉर्ड

punjabkesari.in Sunday, Feb 24, 2019 - 09:35 PM (IST)

जालन्धर  (जसमीत सिंह) : विशाखापत्तनम टी-20 में भारत को महज 126 रनों पर रोककर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच के पास शानदार जीत दर्ज करने का मौका था। लेकिन उनका यह इरादा तब धुंधला पड़ गया जब वह भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पहली ही गेंद पर पगबाधा होकर पवेलियन लौट गए। वैसे भी आरोन फिंच ने जब से टी-20 का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर (172 नाबाद जिमबाब्वे के खिलाफ) बनाया है, उनका बल्ला खामोश ही रहा है। जुलाई 2018 में आरोन ने जब यह पारी खेली थी उसके बाद से 12 पारियों में वह खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। देखें रिकॉर्ड-

आरोन फिंच की पिछली 12 टी-20 पारियां

16 विरुद्ध पाकिस्तान
03 विरुद्ध जिमबाब्वे
47 विरुद्ध पाकिस्तान
01 विरुद्ध यूएई
00 विरुद्ध पाकिस्तान
03 विरुद्ध पाकिस्तान
01 विरुद्ध पाकिस्तान
07 विरुद्ध साऊथ अफ्रीका
27 विरुद्ध भारत
00 विरुद्ध भारत
28 विरुद्ध भारत
00 विरुद्ध भारत
पारियां 12, रन 133, औसत 11.08, स्ट्राइक रेट 110.83

जिमबाब्वे के खिलाफ खेली थी तूफानी पारी

आरोन फिंच ने हरारे के मैदान पर जिमबाब्वे के खिलाफ जुलाई 2018 में यह ऐतिहासिक पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ओपनिंग के लिए डार्सी शॉट के साथ कप्तान आरोन फिंच क्रीज पर आए थे। डार्सी ने जहां 42 गेंद में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 46 रन बनाए तो वहीं, फिंच ने 76 गेंदों में 16 चौके और 10 छक्कों की मदद से 172 रन ठोक दिए थे। ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में 229 रन बनाए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिमबाब्वे महज 129 रन ही बना पाई थी। 

Jasmeet