विंडीज के नाम जुड़ा सबसे खराब रिकॉर्ड, बुल्गारिया जैसी टीम निकल गई आगे

punjabkesari.in Saturday, Aug 13, 2022 - 02:04 PM (IST)

खेल डैस्क : स्टार प्लेयरों की गैरहाजिरी विंडीज टीम को खूब खल रही है। दक्षिण अफ्रीका और भारत से टी-20 सीरीज गंवाने के बाद विंडीज ने अब न्यूजीलैंड के खिलाफ भी खराब शुरूआत की है। जर्मका के मैदान पर उन्होंने न्यूजीलैंड  से तीन टी-20 मुकाबले खेलने हैं जिसमें से वह पहले दो मुकाबले गंवा चुके हैं। अगर रिकॉर्ड देखें तो इस साल विंडीज ने सबसे ज्यादा 11 मुकाबले हारे हैं। क्रिकेट जगत में नई टीम बुल्गारिया भी इस साल 11 मैच गंवा चुकी है। 

यही नहीं टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच गंवाने का रिकॉर्ड भी विंडीज टीम के साथ जुड़ गया है। विंडीज ने 88 मैच गंवा लिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम था जिन्होंने 87 मैच गंवाए थे। बता दें कि टेस्ट क्रिकेट की अगर बात करें तो इंगलैंड ने सबसे ज्यादा 316 टेस्ट गंवाए हैं। वनडे फार्मेट में श्रीलंका ने सबसे ज्यादा 434 मैच गंवाए हैं। अब टी-20 में टॉप पर विंडीज आ गया है। विंडीज दो बार टी-20 विश्वकप कप जीत चुका हैै लेकिन उनकी मौजूदा स्थिति काफी दयनीय बनी हुई है। 

 

न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्वंटी-20 सीरीज की अगर बात की जाए तो पहला टी-20 न्यूजीलैंड ने 13 रन से जीता था। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने ड्वेन कॉनवे ने 43, कप्तान केन विलियमसन 47 और नीशम ने 33 रन बनाकर स्कोर 185 तक पहुंचाया था। जवाब में विंडीज टीम 172 रन ही बना पाई थी। मिशेल सेंटनर ने 19 रन देकर तीन विकेट लिए थे। 

दूसरे टी-20 में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने विंडीज गेंदबाजों की खूब खबर लेते हुए 215 रन बनाए थे। कॉनवे ने 42, ग्लेन फिलिप्स ने 41 गेंदों में 76 तो डिरेल मिचेल ने 48 रन बनाए थे। विंडीज की ओर से मैकॉय को तीन विकेट मिली थीं। जवाब में खेलने उतरी विंडीज टीम 125 रन ही बना सकी और मैच 90 रन से गंवा लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News