करियर का सबसे खराब शॉट... विराट के आऊट होने के तरीके से निराश हुए संजय मांजरेकर
punjabkesari.in Friday, Oct 25, 2024 - 06:16 PM (IST)
नई दिल्ली : पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने पुणे में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के आउट होने पर निराशा व्यक्त की और कहा कि उन्होंने आउट होने के लिए 'अपने करियर का सबसे खराब शॉट' खेला। पुणे टेस्ट की पहली पारी में विराट 9 गेंदों में एक रन बनाकर आऊट हुए थे। वह स्पिनर मिचेल सेंटनर द्वारा फेंकी गई नीची फुलटॉस गेंद खेलने से चूक गए। गेंद उनके बल्ले के नीचे से लगकर उनके स्टंप्स से जा टकराई।
बहरहाल, एक्स पर मांजरेकर ने पोस्ट में लिखा- ओह डियर! विराट को खुद पता चल जाएगा कि उन्होंने आउट होने के लिए अपने करियर का सबसे खराब शॉट खेला है। उनके लिए महसूस करना होगा... क्योंकि हमेशा की तरह वह ठोस और ईमानदार इरादे के साथ मैदान पर उतरे थे।
Oh dear! Virat will know himself that he has just played the worst shot of his career to get out. Got to feel for him…coz as always he came out with solid & honest intent.
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) October 25, 2024
विराट इस साल खराब शॉट सिलेक्शन का शिकार रहे है। उन्होंने 5 टेस्ट की 9 पारियों में 28.50 की औसत से 228 रन बनाए हैं, जिसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 70 है। मौजूदा आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 में विराट काफी ठोस रहे हैं। उन्होंने 8 टेस्ट मैचों में 44.91 की औसत से 539 रन बनाए हैं, जिसमें 13 पारियों में 1 शतक और 3 अर्द्धशतक शामिल हैं, उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 121 रहा है। 2020 के बाद से विराट टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। वह इन सालों में 33 टेस्ट मैचों में 33.01 की औसत से 1,816 रन बना चुके हैं जिसमें 57 पारियों में सिर्फ 2 शतक और 9 अर्द्धशतक शामिल रहे और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 186 रहा।
Virat Kohli out 🥺🥺🥺#ViratKohli #INDvsNZ pic.twitter.com/49ytD5Jewv
— Virat (@chiku_187) October 25, 2024
बहरहाल, ऐसे चल रहा है मुकाबला
न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ पहली पारी में 103 रन की बढ़त के बाद दूसरी पारी में टॉम लाथम के 86 रन की बदौलत 195 रन पर 5 विकेट गंवा दिए। इसकी के साथ ही दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक कीवी टीम ने 301 रन की बढ़त बना ली है। वाशिंगटन सुंदर का जलवा छाया रहा जिन्होंने चार विकेट अपने नाम किए जिसमें टॉम लाथम, डेवोन कॉनवे (17), राचिन रविंद्र (9), डेरिल मिशेल (18) और टॉम लैथम (23) के विकेट शामिल थे जबकि एक विकेट जोकि विल यंग का था, अश्विन के नाम रहा। इससे पहले दूसरे दिन की शुरूआत में भारत ने 16/1 के स्कोर के आगे खेल शुरू किया लेकर पूरी टीम 156 रन पर ढेर हो गई थी।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह
न्यूजीलैंड : टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रविंद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के