T-20 सीरीज से पहले रबाडा की भारतीय बल्लेबाजों को चेतावनी- IPL खेलने का उठाएंगे फायदा

punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2019 - 03:41 PM (IST)

प्रिटोरिया : दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने कहा कि भारत के खिलाफ 15 सितंबर से शुरू होने वाले आगामी दौरे में उनकी टीम उपमहाद्वीप में खेलने के पिछले अनुभव का इस्तेमाल करना चाहेगी। दक्षिण अफ्रीका की टीम इस दौरे पर तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के साथ इतने ही टेस्ट मैच खेलेगी।

बुधवार को यहां दक्षिण अफ्रीका के ट्रेनिंग शिविर में उन्होंने कहा, ‘आपको यह देखने की जरूरत होती है कि जीत का बेहतर मौका निकालने के लिये आपको क्या करने की जरूरत है, मेरा ध्यान इसी पर लगा है। जब आप पहले भी वहां खेल चुके हो तो आपको अंदाजा हो जाता है कि कुछ कठिन हालात में क्या करना चाहिए।' दक्षिण अफ्रीका ने भारत के पिछले दौरे पर टी20 और वनडे सीरीज जीत ली थी लेकिन टेस्ट में हार गई थी।

रबाडा ने कहा, ‘पिछले दौरे पर हम सफल रहे थे क्योंकि हमने टी20 और वनडे सीरीज जीत ली थी। लेकिन टेस्ट सीरीज में हम हार गए थे क्योंकि वहां का विकेट काफी खराब था।' उन्होंने कहा, ‘उदाहरण दूं तो पहले टेस्ट में अगर हम पहले बल्लेबाजी करते तो चीजें कुछ और हो सकती थी। लेकिन हम सीरीज 0-3 से गंवा बैठे।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News