धोनी की जगह यदि मैं कप्तान होता तो नहीं जीत पाते टी20 वर्ल्ड कप : पूर्व भारतीय क्रिकेटर

punjabkesari.in Monday, May 10, 2021 - 11:42 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं। पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले धोनी की कप्तानी में भारत ने आईसीसी की तीनों ट्राॅफियां (टी20, वनडे और चैम्पियन्स ट्राॅफी) भारत को दिलाई हैं। धोनी की कप्तानी की तारीफ पर पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर वह कप्तान होते तो भारत 2007 टी20 वर्ल्ड कप शायद नहीं जीत पाया। 

सहवाग ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, धोनी जैसा कप्तान किसी भी टीम को मिल पाना मुश्किल है। अगर मैं 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में कप्तान होता तो आखिरी ओवर अनुभव के आधार पर हरभजन सिंह को देता। उन्होंने कहा, लेकिन धोनी ने ऐसा नहीं किया और लक ने भी उनका साथ दिया। 

धोनी के लकी होने पर सहवाग ने कहा, लक धोनी का उनका साथ देता है और इसलिए नहीं कि वह लकी हैं बल्कि इसलिए क्योंकि वह ऐसे फैसले लेते हैं जिसमें लक उनका साथ दे। अकसर गेंदबाज अपनी शानदान गेंदबाजी का श्रेय धोनी को देते हैं। इस बात पर सहवाग ने भी कहा कि धोनी कप्तानी में गेंदबाज बेहतर प्रदर्शन करते हैं क्योंकि विकेट की पीछे खड़े धोनी होते हैं। 

गौर हो कि धोनी ने भारत के लिए 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने क्रमशः 38.1 की औसत के साथ 4876 रन, 50.6 की औसत पर 10773 और 37.6 की औसत से 1617 रन बनाए हैं। धोनी के नाम टेस्ट में 6, वनडे में 10 शतक हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News