WPL 2023, Delhi vs UP : मैकग्रा की नाबाद 90 रनों की पारी गई बेकार, दिल्ली ने यूपी को 42 रन से हराया

punjabkesari.in Tuesday, Mar 07, 2023 - 11:17 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: मंगलवार को वीमेंस प्रीमियर लीग के मैच में दिल्ली कैप्टिल्स ने यूपी वॉरियर्स 42 रन करारी मात दी है। दिल्ली ने यूपी के खिलाफ 212 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में यूपी 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 169 रन ही बना पाई और इसी के साथ यूपी टीम की धाकड़ बल्लेबाज तहलिया मैकग्रा की नाबाद 90 नाबाद रनों की पारी बेकार चली गई।

लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी वॉरियर्स की टीम की शुरूआत खराब रही। श्वेता सहरावत 1, जबकि किरण नवगिरे 2 रन बनाकर चलती बनी। कप्तान एलिसा हीली ने पारी को संभालने की कोशिश की, हालांकि वह भी 24 रन की पारी ही खेल पाई। धुरंधर ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा 12 रन बनाकर चलती बनीं। टीम की कमर टूटने के बावजूद तहलिया मैकग्रा ने हार नहीं मानी और संघर्ष करती रहीं, उन्होंने 50 गेंदों में 11 चौकों और 4 छककों से नाबाद 90 रनों की पारी खेली। अन्य बल्लेबाजों में देविका वैध्या 23 रन ही बना पाई , जबिक सिमरन शेख ने 6 नाबाद रनों की पारी खेली।

इससे पहले दिल्ली ने कप्तान मेग लैनिंग 42 गेंदों में 70 रन की पारी के बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए थे। दिल्ली की शुरूआत धमाकेदार रही और टीम ने पहला विकेट 67 के स्कोर पर शेफाली वर्मा को रूप में गंवाया, वह 14 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद मेरीजेन कप्प कुछ खास नहीं कर पाई और 12 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद तीसरा विकेट दिल्ली ने कप्तान मेग लैनिंग के रूप में खो दिया, एलिस केप्सी 20 रन बनाकर आउट हुईं। हालांकि, दिल्ली के रनों की रफ्तार थमी नहीं, जेमिम रोड्रिग्स ने 22 में 34 नाबाद और जेस जॉनसन ने 20 में 42 नाबाद रनों की पारी खेल स्कोर को 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 211 तक पहुंचा दिया।

 

Content Writer

Sanjeev