WPL 2023, RCB vs MI : मुंबई ने आरसीबी को 4 विकेट से हराया, पहले स्थान पर किया कब्जा

punjabkesari.in Tuesday, Mar 21, 2023 - 07:43 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : मुंबई इंडियन्स ने अमेलिया केर (तीन विकेट, 31 रन) के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर चार विकेट की जीत के साथ लीग स्टेज का समापन किया। मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए अमेलिया केर (22/3) की बदौलत आरसीबी को 125 रन पर रोक दिया। हरमनप्रीत की टीम ने छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए छह विकेट गंवाये, लेकिन वह 16.3 ओवर में जीत हासिल करने में कामयाब रही। गेंद से आरसीबी की कमर तोड़ने वाली केर ने मुंबई को लक्ष्य तक पहुंचाने के लिये 27 गेंद पर चार चौकों की मदद से नाबाद 31 रन बनाये। इसके अलावा यास्तिका भाटिया ने 26 गेंद पर 30 रन की पारी खेली। 

इससे पहले मुंबई ने अमेलिया केर (22/3) की अगुवाई में गेंदबाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की बदौलत बैंगलोर को 125 रन पर रोक दिया। मुंबई को यह मुकाबला जीतकर सीधा फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं मज़बूत करने के लिये 20 ओवर में 126 रन की दरकार है। हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर आरसीबी को बल्लेबाजी के लिये बुलाया और सलामी बल्लेबाज सोफी डिवाइन पहले ही ओवर में रनआउट हो गयीं। 

कप्तान स्मृति मंधाना ने मुंबई की कसी हुई गेंदबाजी के सामने कुछ देर तक संघर्ष किया लेकिन पावरप्ले समाप्त होने के बाद वह 25 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हो गयीं। डीवाई पाटिल स्टेडियम की धीमी पिच पर आरसीबी 10 ओवर में सिफर् 56 रन जोड़ सकी। अगले ओवर में हीथर नाइट (12) पारी की रफ्तार बढ़ाने के प्रयास में लॉन्ग ऑन को कैच दे बैठीं। एलीसे पेरी (38 गेंद, 29 रन) और कनिका आहूजा (12) भी महत्वपूर्ण योगदान दिये बिना पवेलियन लौट गयीं, लेकिन ऋचा घोष ने अंत में विस्फोटक बल्लेबाजी करके आरसीबी को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। 

ऋचा ने 13 गेंद पर तीन चौकों और दो छक्कों की बदौलत 29 रन बनाये और लगातार गिरते विकेटों के बीच आरसीबी को 19 ओवर में 119/7 के स्कोर पर पहुंचा दिया। इसी वॉन्ग ने आखिरी ओवर में ऋचा और दिशा कसाट का विकेट लेते हुए मात्र छह रन दिये, जबकि आरसीबी 20 ओवर में 125/9 के स्कोर पर पहुंची। वॉन्ग (चार ओवर, 26 रन) और नैट सिवर-ब्रंट (चार ओवर, 24 रन) ने दो-दो विकेट लिये, जबकि साइका (चार ओवर, 31 रन) को एक विकेट हासिल हुआ। चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट लेने वाली केर मुंबई की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहीं। 

प्लेइंग 11 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, श्रेयंका पाटिल, दिशा कासत, मेगन शुट्ट, आशा शोभना, प्रीति बोस 

मुंबई इंडियंस : हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्रकार, हुमायरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक 

Content Writer

Sanjeev