WPL 2023, UP vs RCB : जीत का खाता खोलने उतरेगी बेंगलुरु, देखें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग 11
punjabkesari.in Wednesday, Mar 15, 2023 - 11:50 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : यूपी वारियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच महिला प्रीमियर लीग का 13वां मैच नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। यूपी 4 में से 2 मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में 4 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है जबकि बेंगलुरु ने अभी तक जीत का खाता भी नहीं खोला है और 5 मैचों में लगातार हार पाई है।
पिच रिपोर्ट
थोड़ा जल्दी स्विंग और बाद में थोड़ा टर्न। यदि आप एक गेंदबाज हैं तो संभावना है कि अब आप डी वाई पाटिल को बेहतर पसंद करने लगेंगे क्योंकि पिचें थोड़ी पुरानी हो रही हैं। पिच टी20 क्रिकेट में पहली पारी में 145 के औसत स्कोर के साथ बल्लेबाजी के अनुकूल सतह प्रदान करती है। स्पिनरों को तेज गेंदबाजों की तुलना में अधिक विकेट मिलने की उम्मीद है लेकिन बुधवार को यह बल्लेबाजों का खेल होगा।
मौसम
नवी मुंबई में तापमान 26 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।
संभावित प्लेइंग 11
यूपी वारियर्स : देविका वैद्य, एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टोन, शबनीम इस्माइल / ग्रेस हैरिस, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), श्रेयंका पाटिल, दिशा कसाट/कनिका आहूजा, मेगन शुट्ट, आशा शोभना/सहाना पवार/पूनम खेमनार, रेणुका ठाकुर, प्रीति बोस
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Astro Tips for cutting nails: इस दिन नाखून कांटना होता है बहुत शुभ, बना रहता है Good luck

Upay To Get Maa Lakshmi Blessing: अपनी दिनचर्या में करें थोड़ा बदलाव, महालक्ष्मी खुद चलकर आएंगी आपके द्वार

Lucknow News: आज से शुरू होगा सपा का दूसरा प्रशिक्षण शिविर, अखिलेश समेत शिवपाल यादव संभालेंगे मोर्चा

आज से Bokaro और Hazaribagh के 2 दिवसीय दौरे पर रहेंगे BJP प्रदेश प्रभारी डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेई