WPL 2024 : स्मृति मंधाना की तेजतर्रार पारी, बेंगलुरु ने 12.3 ओवर में गुजरात को हराया

punjabkesari.in Tuesday, Feb 27, 2024 - 10:25 PM (IST)

खेल डैस्क : महिला प्रीमियर लीग 2024 के तहत बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला टीम ने गुजरात जायंट्स को 8 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए गुजरात जायंट्स की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 107 रन ही बना सकी। बेंगलुरु की गेंदबाज रेणुका ने 2 तो सोफिया ने 3 विकेट लिए। जवाब में खेलते हुए बेंगलुरु ने कप्तान स्मृति मंधाना के 27 गेंदों पर 43 और मेघाना के 36 रनों की बदौलत मुकाबला जीत लिया।

 

गुजरात जायंट्स : 107/7 (20 ओवर)
गुजरात की शुरूआत धीमी रही। तीसरे ओवर में कप्तान बेथ मूनी 7 गेंदों पर 8 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद फोएबे लिचफील्ड ने 5, वेदा कृष्णामूर्ति 9 तो एश्ले गार्डनर 7 रन बनाकर आऊट हो गई। गुजरात को हरलीन देओल और हेमलता का सहारा मिला जिससे टीम स्कोर 100 से ऊपर गया। हरलीन ने 31 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 22 रन बनाए जबकि हेमलता ने 25 गेंदों पर 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 31 रनों का सहयोग दिया।

 

रॉयल चैलजेंर्स बेंगलुरु महिला 110/2 (12.3 ओवर)
बेंगलुरु को स्मृति ने तेजतर्रार शुरूआत दी लेकिन चौथे ओवर में सोफिया डिवाइन महज 6 रन बनाकर आऊट हो गई। इसके बाद स्मृति ने मेघना के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। स्मृति ने 27 गेंदों पर 8 चौके और एक छक्के की मदद से 43 रन बनाए। वहीं, मेघना ने 28 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 36 रन बनाए। इसी तरह एलिसा पेरी ने 14 गेंदों पर 24 रन बनाए। गुजरात जायंट्स की ओर से एश्ले गार्डनर ने 15 रन देकर 1 विकेट लिया। इसी तरह तनुजा ने 2 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट लिया। 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
गुजरात जायंट्स :
बेथ मूनी (विकेटकीपर/कप्तान), वेदा कृष्णमूर्ति, हरलीन देयोल, फोबे लीचफील्ड, दयालन हेमलता, एशले गार्डनर, कैथरीन ब्राइस, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, ली ताहुहू, मेघना सिंह
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला : सोफी डिवाइन, स्मृति मंधाना (कप्तान), सब्बिनेनी मेघना, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जॉर्जिया वेयरहैम, सोफी मोलिनक्स, श्रेयंका पाटिल, सिमरन बहादुर, आशा सोभना, रेणुका ठाकुर सिंह


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News