WPL 2024 : शेफाली वर्मा ने अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में बदलने का राज खोला

punjabkesari.in Friday, Mar 01, 2024 - 12:17 PM (IST)

बेंगलुरू : आक्रामक बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने कहा कि उन्होंने अच्छी शुरूआत को बड़ी पारियों में बदलने के लिए पिछले एक साल में अपनी शैली में छोटे मोटे बदलाव किए हैं जिसका फायदा महिला प्रीमियर लीग में मिल रहा है। 

वर्मा ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए अर्धशतक जमाया और दूसरे विकेट के लिए एलिसे कैप्सी (46) के साथ 82 रन की साझेदारी की। उन्होंने कहा, ‘मैं पिछली बार डब्ल्यूपीएल में 30 या 40 के स्कोर पर आउट हो जा रही थी। उन पारियों से मैने काफी कुछ सीखा। उसकी की वजह से अब मैं अच्छी शुरूआत को बड़ी पारियों में बदल पा रही हूं।' 

उन्होंने कहा, ‘प्रमुख बदलाव मानसिकता में किया है और इस लय को कायम रखना चाहती हूं।' 15 बरस की उम्र में भारत के लिए खेलने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बनने वाली 20 वर्ष की शेफाली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की मेग लानिंग के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का काफी फायदा मिला है। उन्होंने कहा, ‘जब कोई अनुभवी खिलाड़ी आपके साथ हो तो आपके हावभाव खुद ब खुद बदल जाते हैं। उनके जैसी खिलाड़ी के साथ खेलना गर्व की बात है। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से खेल को बदल दिया है।' 

Content Writer

Sanjeev