WPL 2025 : रेणुका सिंह के हाथ आई पर्पल कैप, बताया- कैसे की गेंदबाजी की धार तीखी

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2025 - 11:24 PM (IST)

खेल डैस्क : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के लिए तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर सिंह का शानदार प्रदर्शन जारी है। सोमवार को दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में रेणुका ने तीन विकेट लिए जिससे विरोधी टीम बड़े स्कोर तक पहुंच नहीं पाई। मैच के दौरान रेणुका ने अपनी बेहतरीन लाइन और लैंथ का प्रदर्शन किया। उन्होंने पहली ही गेंद पर शैफाली वर्मा को भी गोल्डन डक आऊट किया। रेणुका के अब दो मैचों में 5 विकेट हो चुके हैं। उनकी हाथ पर्पल कैप आ गई है। 

रेणुका ने पहली पारी खत्म होने के बाद कहा कि जब भी मैंने खेला है मुझे इस स्थान पर हमेशा मदद मिली है, इसलिए मेरे दिमाग में यह बात थी। मैं आज विकेट लेने की मानसिकता के साथ आई थी। मेरा ध्यान हमेशा इसी पर रहता है। मुझे जो भी समय मिलता है, मैं एनसीए में ट्रॉय के साथ काम करती हूं। मैं उनके साथ काम करने में बहुत सहज हूं और वह मेरी बहुत मदद करते हैं। एनसीसी के कारण ही मुझे अपनी लाइन और लैंथ संवारने में मदद मिली। आज पिच उतनी आसान नहीं है। गेंद टिकी हुई है जिसका हमें फायदा मिला। 

 

 

ऐसा रहा मुकाबला
स्मृति मंधाना की तेजतर्रार 81 रनों की पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला ने वडोदरा के कौटम्बी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स महिला के खिलाफ खेले गए मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम कर लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली को रेणुका ठाकुर और जॉर्जिया ने शुरूआती झटके दिए थे जिससे टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाई। शैफाली जहां गोल्डन डक हुई तो वहीं, जेमिमा ने 34 तो सारा ने 23 रन बनाकर स्कोर 141 तक पहुंचाया। जवाब में आरसीबी की शुरूआत शानदार रही। स्मृति और डेनियल ने पहले विकेट के लिए 11 ओवर के अंदर ही 107 रन जोड़ दिए। डेनियल ने 42 रन बनाए। एलिसा पेरी ने फिर टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी। 


टीमों की प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स महिला :
मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, मारिज़ैन कप्प, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), शिखा पांडे, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला : स्मृति मंधाना (कप्तान), डेनिएल व्याट-हॉज, एलिसे पेरी, राघवी बिस्ट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, किम गार्थ, प्रेमा रावत, जोशिता वीजे, रेणुका ठाकुर सिंह


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News