WPL 2025 : शिखा पांडे की खूबसूरत गेंद, बंगले झांकते नजर आई हेले मैथ्यूज

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 10:27 PM (IST)

खेल डैस्क : दिल्ली कैपिटल्स की तेज गेंदबाज शिखा पांडे ने वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में WPL 2025 सीजन के दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस की हेले मैथ्यूज को शून्य पर आऊट कर अपनी टीम को शानदार शुरूआत दी। शिखा पांडे ने शुरुआती ओवर में स्ट्राइक करके नई गेंद का भरपूर फायदा उठाया। हेले मैथ्यूज को गेंदबाजी करते हुए तेज गेंदबाज ने गेंद को थोड़ा छोटा कर दिया, जिससे बल्लेबाज ड्राइव के बाहर चला गया। गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और गेंद स्लिप में खड़ी मेग लैनिंग के हाथों में समा गई। 

पारी के कुछ ओवर बाद शिखा पांडे ने यास्तिका भाटिया को भी आउट किया, जिससे मुंबई इंडियंस ने अपने छह ओवर के पावरप्ले चरण को 41-2 पर समाप्त किया। शिखा ने पूरे मैच में किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लीं।


वहीं, मुंबई को 164 रन पर रोकने के बाद शिखा पांडे ने कहा कि नई गेंद से विकेट लेने का ही मौका होता है। आस पांचवें ओवर के बाद आ गई थी। इसके बाद गेंदबाजों के लिए ज्यादा कुछ नहीं बचता। मेग के साथ यह हमेशा शांत रहने के बारे में है और हम हमेशा जानते थे कि यह एक विकेट की बात है और कुछ फील्ड प्लेसमेंट से भी मदद मिली। 

 

दोनो टीमों की प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस :
हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, सजीवन सजना, अमनजोत कौर, जिंतिमनी कलिता, संस्कृति गुप्ता, शबनीम इस्माइल, सैका इशाक
दिल्ली कैपिटल्स : शैफाली वर्मा, मेग लैनिंग (कप्तान), एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, निकी प्रसाद, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), शिखा पांडे, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि, राधा यादव
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News