WPL 2025 : सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट आई बाहर, देखें कौन सी प्लेयर हुईं बाहर

punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2024 - 11:54 PM (IST)

नई दिल्ली : स्मृति मंधाना, एलिस पैरी, शेफाली वर्मा, मेग लेनिंग और हरमनप्रीत कौर कुछ बड़े नाम है जिन्हें उनकी फ्रेंचाइजी ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) क्रिकेट टूर्नामेंट के अगले सत्र के लिए रिटेन (अपने साथ बरकरार रखना) किया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने बृहस्पतिवार को 14 खिलाड़ियों को रिटेन करने की घोषणा की जिसमें 6 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं। कप्तान स्मृति, स्टार बल्लेबाज पैरी और विकेटकीपर रिचा घोष को डब्ल्यूपीएल चैंपियन टीम ने अपने साथ बरकरार रखा है।

 

WPL 2025, महिला प्रीमियर लीग, Women Premier League, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, Royal Challengers Bangalore, मुंबई इंडियंस, Mumbai Indians


दिल्ली कैपिटल्स ने शेफाली के अलावा जेमिमा रोड्रिग्स, राधा यादव और अरुंधति रेड्डी जैसी खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़े रखा है। विदेशी खिलाड़ियों में लेनिंग, दक्षिण अफ्रीका की मारिजेन कैप, जेस जोनासेन, एलिस कैप्सी और एनाबेल सदरलैंड को टीम ने अपने साथ बरकरार रखा है। डब्ल्यूपीएल 2025 से पहले मुंबई इंडियन्स ने 14 खिलाड़ियों को अपने साथ बरकरार रखा है। मुंबई ने कप्तान हरमनप्रीत, नैट स्किवर ब्रंट, हेली मैथ्यूज, सजना सजीवन, सेइका इशाक जैसी खिलाड़ियों को रिटेन किया है।

 

रिटेन खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है 

दिल्ली कैपिटल्स
भारतीय खिलाड़ी :
जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, तानिया भाटिया, मीनू मणि, स्नेहा दीप्ति, टिटास साधु रिटेन की गईं 
विदेशी खिलाड़ी : मेग लेनिंग, मारिजेन कैप, जेस जोनासेन, एलिस कैप्सी, एनाबेल सदरलैंड

 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू
भारतीय खिलाड़ी :
स्मृति मंधाना, रिचा घोष, सब्बिनेनी मेघना, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका सिंह, एकता बिष्ट, कनिका आहूजा रिटेन की गईं 
विदेशी खिलाड़ी : केट क्रॉस, डेनियल वॉट हॉज, एलिस पेरी, जॉर्जिया वेयरहैम, सोफी डिवाइन, सोफी मोलिन्यु

 

मुंबई इंडियंस
भारतीय खिलाड़ी :
हरमनप्रीत कौर, शबनिम इस्माइल, यस्तिका भाटिया, पूजा वस्त्राकर, सजना सजीवन, सेइका इशाक, अमनजोत कौर, जिंतिमनी कलीता, कीर्तना बालाकृष्णन और अमनदीप कौर।
विदेशी खिलाड़ी : नेट स्काइवर-ब्रंट, हेली मैथ्यूज, अमेलिया केर, शब्निम इस्माइल, क्लो ट्रायोन। 

 

गुजरात जायंट्स (जीजी)
रिटेन खिलाड़ी : एशले गार्डनर*, बेथ मूनी*, भारती फुलमाली, दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, काशवी गौतम, लौरा वोल्वार्ड्ट*, मन्नत कश्यप, मेघना सिंह, फोएबे लिचफील्ड*, प्रिया मिश्रा, सयाली सतघरे, शबनम शकील और तनुजा कंवर।
रिलीज खिलाड़ी : कैथरीन ब्राइस*, लॉरेन चीटल*, ली ताहुहू*, स्नेह राणा, तरन्नुम पठान, त्रिशा पूजिथा और वेदा कृष्णमूर्ति।
गुजरात पिछले सीजन में दो जीत और छह हार के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे रही थी।


यूपी वारियर्स (यूपीडब्ल्यू)
रिटेन खिलाड़ी :
एलिसा हीली*, अंजलि सरवानी, चमारी अथापथु*, दीप्ति शर्मा, गौहर सुल्ताना, ग्रेस हैरिस*, किरण नवगिरे, पूनम खेमनार, राजेश्वरी गायकवाड़, साइमा ठाकोर, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन*, ताहलिया मैकग्राथ*, उमा छेत्री, और वृंदा दिनेश.
रिलीज खिलाड़ी : लक्ष्मी यादव, पार्श्ववी चोपड़ा, एस. यशश्री, और लॉरेन बेल*।
पिछले सीज़न में यूपी वारियर्स तीन जीत और पांच हार के साथ चौथे स्थान पर रहकर प्लेऑफ़ से चूक गया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News