डबल्यूआर मास्टर्स शतरंज : विदित , अर्जुन , प्रज्ञानन्दा की जीत से शुरूआत
punjabkesari.in Monday, Oct 14, 2024 - 11:32 PM (IST)
लंदन ( निकलेश जैन ) डबल्यूआर शतरंज मास्टर्स के साथ एक बार फिर भारत के शीर्ष खिलाड़ी एक बार फिर से क्लासिकल शतरंज खेलते हुए नजर आ रहे है और नॉक आउट आधार पर खेले जा रहे टूर्नामेंट मे बेस्ट ऑफ 2 मुक़ाबले मे भारत के विदित गुजराती , अर्जुन एरीगैसी और आर प्रज्ञानन्दा नें नें जीत के साथ अपना खाता खोला है वहीं लंबे समय बाद क्लासिकल शतरंज खेल रहे विश्वनाथन आनंद को पहली बाज़ी ड्रॉ खेलनी पड़ी है तो आर वैशाली को हार का सामना करना पड़ा है । खैर आज सबसे बड़ी जीत आई विदित गुजराती के खाते में और उन्होने बुल्गारिया के पूर्व विश्व चैम्पियन वेसेलीन टोपालोव को पराजित किया । आर प्रज्ञानन्दा नें मालदोवा के विक्टर बोलोगन को पराजित किया तो अर्जुन एरिगासी नें इंग्लैंड की प्रतिभा बोधाना शिवनंदन को पराजित किया , विश्वनाथन आनंद को इंग्लैंड के श्रेयस रॉयल नें ड्रॉ पर रोका तो आर वैशाली को अलीरेजा फिरौजा से हार का सामना करना पड़ा है ।