पहलवान पूजा ढांडा कोरोना वायरस संक्रमित
punjabkesari.in Friday, Apr 16, 2021 - 07:40 PM (IST)
हिसार : राष्ट्रमंडल खेलों और विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीत चुकी पहलवान पूजा ढांडा ने बताया कि वह कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव मिली है। पूजा ने 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीता था। वह विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाली चौथी भारतीय महिला है। उन्होंने 2018 में 57 किग्रा भारवर्ग में कांस्य पदक जीता था।
हिसार की पूजा ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं। जो लोग मेरे संपर्क में आए है वे जांच करवाए और पृथकवास में रहे। मैं भी पृथकवास में हूं। उनके पिता अजमेर ढांडा ने बताया कि पूजा का इलाज यहां अस्पताल में चल रहा है। पूजा हरियाणा खेल विभाग में कुश्ती कोच के पद पर कार्यरत है और उनकी नियुक्ति अभी हिसार के महाबीर स्टेडियम में है।