पहलवान द रॉक की बेटियों संग प्यारी वीडियो आई बाहर, प्रियंका चोपड़ा ने भी किया कमेंट

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 05:57 PM (IST)

खेल डैस्क : अभिनेता और फिटनेस आयकॉन ड्वेन जॉनसन ऊर्फ द रॉक ने एक अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट की है जिसमें उनकी बेटियां उन्हें नेल पॉलिश, लिपस्टिक और आभूषणों से सजाती हुई दिखती हैं। साझा किए गए वीडियो में ड्वेन को कानों में इयररिंग पहने देखा जा सकता है। जबकि उनकी बेटी उन्हें लिपस्टिक लगाती दिख रही है। उनकी आंखों पर काला आईशैडो लगा है इसके साथ नाक पर भी सजावट की हुई है। इसके अलावा उनके गंजे सिर पर स्टिकर चिपकाए गए थे। बता दें कि ड्वेन अपनी पत्नी लॉरेन हाशियान के साथ अपनी 2 सबसे छोटी बेटियों जैस्मीन और टियाना को साझा करते हैं। उनकी पूर्व पत्नी डैनी गार्सिया से 23 वर्षीय बेटी सिमोन गार्सिया जॉनसन भी है।

वीडियो में दिखाया गया है कि ड्वेन की छोटी बेटियां जैस्मिन (9) और टियाना (6) कैसे मस्ती करती दिखती हैं। उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया- मेरे दो बवंडरों से शुरुआत हुई, जैज़ी और टिया ने पूछा, 'डैडी, क्या हम आप पर कुछ आई शैडो लगा सकते हैं' और मैंने कहा - 'हां, लेकिन इसे जल्दी करो और इसे ठंडा करो, क्योंकि मुझे जिम जाना है'। .. #पापाबियरड्यूटीज

 

View this post on Instagram

A post shared by Dwayne Johnson (@therock)

 


द रॉक की उक्त वीडियो अपलोड होने के कुछ देर में ही वायरल हो गई। इस पर लाखों लाइक आए। कई फैंस ने अपने फेवरेट सितारे को सराहा। यही नहीं, द रॉक की सराहना करने वालों में हॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी थीं। उन्होंने उक्त वीडियो पर यूआर ब्यूटीफुल कमेंट किया। इसी तरह डब्लयूडब्लयूई महिला रैसलर निकी गार्सिया ने भी इसे बेस्ट कहा। वहीं, द रॉक के स्टंटमैन सामोन ने इस वीडियो पर लिखा मुझे लगता है कि एक नया सुपरहीरो किरदार बन रहा है!


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News