बिना हाथों के युवा क्रिकेटर ने की शानदार बॉलिंग, साहा ने शेयर की VIDEO

punjabkesari.in Monday, Apr 01, 2019 - 06:44 PM (IST)

जालन्धर : भारतीय क्रिकेट रिद्धिमान साहा ने सोशल मीडिया पर एक ऐसे युवा क्रिकेटर की वीडियो शेयर की है जिसके दोनों हाथ नहीं हैं। बावजूद इसके वह शानदार गेंदबाजी करता है। गली क्रिकेट की इस वीडियो में उक्त बच्चा अपने दोनों कोहनी को आपस में जोड़कर गेंद फेंकता नजर आ रहा है। बड़ी बात यह है कि उक्त बच्चे की बॉल सीधी विकेट पर भी जाती दिखती है। 

पहले भी आ चुका है ऐसा ही एक वीडियो

यह पहला मौका नहीं है जब शरीरिक तौर पर असक्षम क्रिकेटर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करता हुआ दिखता है। कुछ समय पहले कश्मीर के आमिर हुसैन की एक वीडियो ऐसे ही सोशल साइट्स पर वायरल हुई थी। आमिर का क्रिकेट बैट बनाने वाली मशीन में हाथ आ गया था। तब वह सिर्फ 8 साल के थे। उन्होंने क्रिकेट खेलने का जुनून नहीं छोड़ा और पैर से गेंदबाजी करने में सफलता हासिल की।

बीएस चंद्रशेखर ने पेश की थी मिसाल : शारीरिक रूप से असक्षम होने के बावजूद भी टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन का श्रेय बीएस चंद्रशेखर को जाता है। चंद्रशेखर का एक हाथ पोलियो से ग्रस्त था। इसके बावजूद उन्होंने अपनी गेंदबाजी से विश्व भर के बल्लेबाजों से अपना लोहा मनवाया। 

Jasmeet