WTA Leon Tennis: आस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन सोफिया केनिन सेमीफाइनल में पहुंचीं

punjabkesari.in Saturday, Mar 07, 2020 - 12:14 PM (IST)

लियोन: सोफिया केनिन ने फ्रांस की ओसियानी डोडिन को हराकर डब्ल्यूटीए लियोन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। केनिन पिछले महीने आस्ट्रेलियाई ओपन जीतने के बााद पहली बार किसी टूर्नामेंट के अंतिम चार में पहुंची है। 

अमेरिका की शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने विश्व की 130वें नंबर की खिलाड़ी के खिलाफ दूसरा सेट गंवाने के बाद वापसी करते हुए 6-1, 6-7 (5/7), 6-2 से जीत दर्ज की। सेमीफाइनल में विश्व में पांचवें नंबर की खिलाड़ी का सामना एलिसन वान उइतवान्स्क से होगा जिन्होंने एक अन्य मैच में फ्रांस की तीसरी वरीयता प्राप्त कारोलिन गर्सिया को 6-2, 6-2 से पराजित किया। दूसरा सेमीफाइनल रूस की दारिया कासातकिना और जर्मनी की अन्ना लेना फ्रीडसम के बीच खेला जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News