WTA Tennis Tournament: इलिना स्वितलोना ने स्टीफन्स को हराकर अपने करियर का सबसे बड़ा खिताब जीता

punjabkesari.in Monday, Oct 29, 2018 - 09:41 AM (IST)

सिंगापुर: इलिना स्वितलोना ने सत्र के आखिरी डब्ल्यूटीए फाइनल्स के खिताबी मुकाबले में रविवार को यहां अमेरिका की सलोनी स्टीफन्स को हराकर अपने करियर का सबसे बड़ा खिताब जीता। उक्रेन की स्वितलोना ने दो घंटे 23 मिनट तक चले मैच में 3-6, 6-2, 6-2 से जीत दर्ज की। उन्होंने डब्ल्यूटीए फाइनल्स में अजेय रहते हुए खिताब जीता। उनसे पहले आखिरी बार सेरेना विलियम्स ने 2013 में यह कारनामा किया था।
PunjabKesari
स्वितलोना ने सिंगापुर में आक्रामक खेल दिखाया तथा ग्रुप चरण में मौजूदा चैंपियन कारोलिन वोजनियाकी, चेक गणराज्य की पेट्रा क्वितोवा और कारोलिना पिलिसकोवा को हराया। सेमीफाइनल में उन्होंने किकी बर्टन्स को पराजित किया। इससे पहले टिमिया बाबोस और क्रिस्टीना मलदेनोविच ने बारबोरा केजीकोवा और कैटरीना सिनियाकोवा की विश्व में नंबर एक जोड़ी को 6-4, 7-5 से हराकर युगल खिताब जीता ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News