WTA Toronto: कड़े मुकाबले में जीत के साथ सेरेना फाइनल में पहुंची
punjabkesari.in Sunday, Aug 11, 2019 - 02:53 PM (IST)

टोरंटो : सेरेना विलियम्स ने पहला सेट गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए शनिवार को चेक गणराज्य की क्वालीफायर मेरी बोजकोवा को तीन सेट में हराकर डब्ल्यूटीए टोरंटो टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। तीन बार की विजेता और आठवीं वरीय सेरेना ने बोजकोवा को सेमीफाइनल में 1-6, 6-3, 6-3 से हराया। रविवार को होने वाले फाइनल में सेरेना का सामना स्थानीय दावेदार बिनाका एंड्रीस्क्यू से होगा।
ऑस्ट्रेलिया ओपन 2017 के साथ अपना 23वां ग्रैंडस्लैम जीतने के बाद से सेरेना को अपने पहले खिताब का इंतजार है। वह एक सितंबर 2017 को अपनी बेटी ओलंपिया के जन्म के बाद से कोई खिताब नहीं जीत पाई हैं। इस बीच 19 साल की बिनाका 50 साल में इस टूर्नामेंट को जीतने वाली कनाडा की पहली खिलाड़ी बनने के इरादे से उतरेंगी।