WTC Final : कैचिंग प्रैक्टिस में अक्षर पटेल की मस्ती, बीसीसीआई ने शेयर की वीडियो

punjabkesari.in Friday, May 26, 2023 - 06:37 PM (IST)

जालन्धर : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिए भारतीय टीम इंगलैंड पहुंच चुकी है। कोच राहुल द्रविड़ की देखरेख में भारतीय प्लेयर्स ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह मुकाबला 7 जून से होना है ऐसे में भारतीय टीम कोई कसर न छोड़ दें इसलिए कोच द्रविड़ प्लेयर्स की बड़ी ट्रेनिंग करवा रहे हैं। इसी बीच शुक्रवार को भारतीय टीम के सदस्य कैचिंग प्रैक्टिस करते दिखे। यह एक मजेदार ड्रिल थी जिसमें अक्षर पटेल कैच पकड़ते-पकड़ते गिर गए। बीसीसीआई ने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की है। देखें वीडियो-

 

 

बता दें कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल में अपने स्टार खिलाडिय़ों केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत के बगैर उतर रही है। भारत ने पिछले बार चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इस बार कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया पहली बार विश्व टेस्ट चंैपियनशिप जीतने की कोशिश करेगी।

 

 

डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, इशान किशन (विकेटकीपर)।
स्टैंडबाय खिलाड़ी : रुतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव।

 


आई.सी.सी. 2021-23 के लिए पुरस्कार राशि (लगभग)
विजेता- 13 करोड़
उपविजेता- 6.5 करोड़
द. अफ्रीका - 3.5 करोड़
इंगलैंड - 2.8 करोड़
श्रीलंका - 1.6 करोड़
न्यूजीलैंड - 82 लाख
पाकिस्तान - 82 लाख
वेस्टइंडीज - 82 लाख
बांगलादेश - 82 लाख
 

Content Writer

Jasmeet