WTC Final : आकाश चोपड़ा ने अपनी भारतीय प्लेइंग 11 चुनी, अश्विन को किया बाहर

punjabkesari.in Wednesday, Jun 07, 2023 - 12:04 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल कुछ ही देर में शुरू होने वाला है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट के इस महा मुकाबले से पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी भारतीय प्लेइंग 11 चुनी है जो उनके अनुसार इस मुकाबले के लिए फिट बेठती है। 

चोपड़ा केएस भरत को इशान किशन की जगह टीम में शामिल किया है। दूसरी ओर कमेंटेटर ने स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भी बाहर कर दिया और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को आगे कर दिया। चोपड़ा की टीम में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे 5 बल्लेबाज हैं जबकि मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर चार तेज गेंदबाज हैं। 

विशेष रूप से उद्घाटन संस्करण में न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से हारने के बाद यह डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत की लगातार दूसरी उपस्थिति होगी। इसलिए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इस बार बाजी पलटने के लिए बेताब होगी। इसके अलावा भारत गंभीर दबाव में होगा क्योंकि उसने 2013 से आईसीसी खिताब नहीं जीता है और फाइनल जीतकर अपने ट्रॉफी के सूखे को समाप्त करने के लिए बेताब होगा। 

Content Writer

Sanjeev