WTC Final: साइमन डोल बोले- बुमराह-शमी नहीं, मेरे लिए ये भारतीय गेंदबाज है महत्वपूर्ण

punjabkesari.in Tuesday, Jun 22, 2021 - 05:31 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला साउथेम्प्टन के एजिस बाउल में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज साइमन डोल का मानना है कि उनके लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी नहीं बल्कि इशांत शर्मा अधिक महत्वपूर्ण है। 

डोल ने कहा कि इशांत शर्मा को छोड़कर भारतीय एकादश में कोई वास्तविक स्विंग गेंदबाज नहीं है। उन्होंने कहा, ‘वे वास्तविक स्विंग गेंदबाज नहीं हैं। मुझे पता है कि जसप्रीत बुमराह गेंद को स्विंग करा सकता है, इशांत स्विंग गेंदबाज है, वह राउंड द विकेट गेंदबाजी करते हुए उस कोण के साथ आता है कि कलाई से गेंद बाहर की ओर स्विंग होती है। वह गेंद को बाएं हाथ के बल्लेबाजों से दूर और दायें हाथ के बल्लेबाजों के लिए अंदर लाता है।’ 

न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘मोहम्मद शमी कभी वास्तविक स्विंग गेंदबाज नहीं रहा। वह सीम गेंदबाज है। मेरे लिए बुमराह, शमी नहीं बल्कि इशांत अधिक महत्वपूर्ण है। मैंने हालांकि गेंद के अधिक सीम करने की उम्मीद की थी। शमी और बुमराह ने कभी कभी सीम गेंदबाजी की लेकिन निरंतर रूप से ऐसा नहीं कर पाए।’ 

Content Writer

Sanjeev