IND vs AUS, WTC Final: "भारत थका हुआ, निराश लग रहा था", गावस्कर के तीखे बोल

punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2023 - 11:28 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : द ओवल में बुधवार को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 के फाइनल का पहला दिन पूरी तरह से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का था। ट्रेविस हेड 146 रन बनाने में सफल रहे, जबकि स्टीव स्मिथ 95 रन बनाकर स्टंप्स पर बल्लेबाजी कर रहे थे और ऑस्ट्रेलिया ने 327/3 का स्कोर बनाया। दूसरे दिन में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहने वाला है। दिन की शुरुआत भारतीय तेज गेंदबाजों द्वारा तीन विकेट चटकाने के साथ हुई लेकिन दूसरे सत्र से हेड और स्मिथ ने आत्मविश्वास के साथ खेला।

सुनील गावस्कर ने खेल खत्म होने के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "भारत अंतिम सत्र में थका हुआ दिख रहा था। वे निराश लग रहे थे। ट्रैविस 146 और स्टीव स्मिथ 95 रन बनाकर, वे उन्हें 550-600 पर देख रहे हैं।"

ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को भारत के खिलाफ अपने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पहले दिन स्टंप तक 3 विकेट पर 327 रन बना लिए। ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ पहले दिन के खेल में 146 और 95 पर बल्लेबाजी कर रहे थे क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी सेशन में 157 रन जोड़े, जिसमें 34 ओवर बिना कोई विकेट खोए थे। दोनों ने चौथे विकेट के लिए अटूट 251 रन जोड़े। पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित ऑस्ट्रेलिया ने लंच के बाद के सत्र में 28 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 97 रन जोड़े थे। सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के 60 गेंदों पर 43 रन बनाने के बाद लंच तक वे 2 विकेट पर 73 रन बना चुके थे।

मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने पहले दिन में एक-एक विकेट लिया।

ब्रीफ स्कोर: ऑस्ट्रेलिया पहली पारी: 85 ओवर में 3 विकेट पर 327 (डेविड वार्नर 43, ट्रैविस हेड 146 बल्लेबाजी, स्टीव स्मिथ 95 बल्लेबाजी; मोहम्मद सिराज 1/67, शार्दुल ठाकुर 1/75, मोहम्मद शमी 1/77)।
 

News Editor

Rahul Singh