WWE : यौन शोषण के आरोपों के बीच विन्स मैकमहन ने दिया इस्तीफा
punjabkesari.in Saturday, Jul 23, 2022 - 07:04 PM (IST)

स्टैमफर्ड : वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई) के प्रमुख विन्स मैकमहन ने उनके ऊपर लगे यौन शोषण के आरोपों की जांच के बीच अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि वह डब्ल्यूडब्ल्यूई के सबसे बड़े शेयरधारक बने रहेंगे। मैकमहन ने कहा कि उनकी बेटी स्टेफनी मैकमहन उनकी जगह चेयरपर्सन बनेंगी और डब्ल्यूडब्ल्यूई के अध्यक्ष निक ख़ान उनके साथ मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीईओ का पदभार संभालेंगे।
एक रिपोर्ट के अनुसार डब्ल्यूडब्ल्यूई बोर्ड की जांच से पता चला था कि मैकमहन ने यौन दुराचार के आरोपों को दबाने के लिए एक पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई पैरालीगल को 30 लाख डॉलर दिए थे, जिसके बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
मैकमहन ने डब्ल्यूडब्ल्यूई की ओर से एक बयान में कहा- 77 वर्ष की आयु की ओर बढ़ते हुए मुझे यह एहसास होता है कि मेरे डब्ल्यूडब्ल्यूई के चेयरमैन और सीईओ के पद से इस्तीफा देने का समय आ गया है। हमारे वैश्विक दर्शक यह जानकर निश्चिंत रह सकते हैं कि डब्ल्यूडब्ल्यूई हमेशा उसी ऊर्जा, समर्पण और उत्साह के साथ आपका मनोरंजन करता रहेगा।
At 77, time for me to retire.
— Vince McMahon (@VinceMcMahon) July 22, 2022
Thank you, WWE Universe.
Then. Now. Forever. Together. #WWE #thankful
उन्होंने कहा- मैं डब्ल्यूडब्ल्यूई के सबसे बड़े शेयरधारक के रूप में इसका हर संभव समर्थन करूंगा। हमारे समुदाय, व्यावसायिक साझेदार और निदेशक मंडल के मार्गदर्शन और समर्थन के लिये उन सभी का धन्यवाद। मुझे पूरा विश्वास है कि डब्ल्यूडब्ल्यूई इसी तरह सफलता की सीढिय़ां चढ़ता रहेगा। मैं हमारी कंपनी को डब्ल्यूडब्ल्यूई के सितारों, कर्मचारियों और अधिकारियों के काबिल हाथों में छोड़कर जा रहा हूं।