मजबूरी में ब्रोक लैसनर को प्रति फाइट साढ़े 3 लाख पौंड चुका रही है WWE

punjabkesari.in Thursday, Apr 19, 2018 - 05:17 PM (IST)

जालन्धर : संभावित अपनी आखिरी डब्ल्यूडब्लयूई फाइट में जीतकर ब्रोक लैसनर ने न सिर्फ रैसलर रोमन रेंज की उम्मीदों पर पानी फेरा बल्कि डब्ल्यूडब्ल्यूई प्रबंधन को अब उन्हें शो में बनाए रखने के लिए भारी भरकम हर्जाना भरना पड़ रहा है। दरअसल डब्ल्यूडब्ल्यूई के साथ ब्रोक लैसनर का करार आठ अप्रैल को खत्म होने वाला था। लेकिन इससे एक दिन पहले ही ब्रोक ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में रोमन रेंज को हरा दिया। अब क्योंकि ब्रोक यूनिवर्सल चैंपियन है, ऐसे डब्ल्यूडब्ल्यूई का उन्हें बनाए रखना जरूरी हो गया है। इसके लिए डब्ल्यूडब्ल्यूई ब्रोक लैसनर को प्रति मैच साढ़े तीन लाख पौंड दे रही है। यह पहली वाली उनकी हिस्सेदारी से करीब पांच गुणा ज्यादा है।

40 साल के ब्रॉक लैसनर जब यूएफसी हैवीवेट चैंपियन से डब्ल्यूडल्यूई में आए थे तब उन्हें हर एंट्री के लिए डब्ल्यूडब्ल्यू उन्हें 70 हजार पौंड दे रहा था। बताया यह भी जा रहा है कि यूएफसी ब्रोक को साढ़े तीन लाख सालाना देकर लेना चाह रही थी लेकिन अब जब ब्रॉक को एक एंट्री से ही इतना फायदा हो रहा है तो जाहिर है कि वह डब्ल्यूडब्ल्यूई में ही बने रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News