WWE रेसलर ल्यूक हार्पर का हुआ निधन, 41 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

punjabkesari.in Sunday, Dec 27, 2020 - 02:25 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : WWE रेसलिंग को बहुत बड़ा झटका लगा है पूर्व आईसी विजेता ल्यूक हार्पर का निधन हो गया है। हार्पर पिछले कुछ समय से फेफड़े की बीमारी से पीड़ित थे और उनका इलाज चल रहा था लेकिन 41 साल की उम्र में उनका देहांत हो गया। हार्पर की अचानक मौत से WWE रेसलिंग में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। उनके मौत की खबर सोशल मीडिया द्वारा उनके फैंस और चाहने वालों को मिली। 

PunjabKesari

ल्यूक हार्पर ने WWE में मेन रोस्टर में ब्रे वायट के साथ पदार्पण किया था। उनके साथ उस समय एरिक रोवन भी साथ में थे। यह सभी रेसलर साल 2013 में एक साथ आए थे। हार्पर WWE के दौरान वायट फैमिली का हिस्सा बन गए थे। वायट फैमिली के नाम को बड़ा बनाने में ल्यूक हार्पर का एक अहम योगदान रहा था। हार्पर की अचानक हुई मौत से ब्रे वायट और वायट फैमिली काफी दुखी है।  

PunjabKesari

हार्पर ने रेसलिंग की दुनिया में कई साल काम किया। उनकी टैग टीम का रेसलिंग की रिंग में हमेशा दबदबा रहा। इसके साथ ही वो टैग टीम का खिताब भी अपने नाम किया। वह टीम में गेम में ही नहीं बल्कि सिंग्लस में सुपरस्टार के तौर पर आईसी के चैंपियन रह चुके हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Related News