WWE रैसलर Natalya Neidhart ने बढ़ाया तापमान, लंबे समय बाद दिखीं Bikini में
punjabkesari.in Thursday, Jun 02, 2022 - 09:58 PM (IST)

खेल डैस्क : डब्ल्यूडब्ल्यूई रैसलर नटालिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर सबको हैरान कर दिया है। डब्ल्यूडब्ल्यूई जगत में चुलबुली रैसलर के तौर जानी जाती नटालिया ने सोशल मीडिया पर बिकिनी में एक फोटो पोस्ट की है जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। खास तौर पर डब्ल्यूडब्ल्यूई रैसलर बटिस्ता ने भी उनकी फोटो लाइक की है। बटिस्ता के अलावा अन्य डब्ल्यूडब्ल्यूई रैसलर्स ने भी नटालिया के खूबसूरत तारीफ और प्रयास की सराहना की। देखें पोस्ट-
बता दें कि नटालिया सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय रहती हैं। बीते साल उन्होंने रैसलर लाना के साथ क्वालिटी टाइम बिताया था। इस दौरान दोनों की कई रूील्स वायरल हुई थीं।
देखें नटालिया की अन्य फोटोज-