WWE रैसलर अंडरटेकर ने किया खुलासा- किस रैसलर ने तोड़ दी थी उनकी नाक
punjabkesari.in Saturday, Jul 11, 2020 - 05:04 PM (IST)
नई दिल्ली : डब्लयू.डब्लयू.ई. के महानतम रैसलर्स में से एक अंडरटेकर का कहना है कि एक अकेले रे मैस्टरियो ही ऐसे रैसलर हैं जिन्होंने उनकी नाक तोड़ दी थी। अंडरटेकर ने इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान इसका खुलासा करते हुए बताया कि कैसे फाइट के दौरान वह अपनी नाक लेकर बैठे रहे थे।
अंडरटेकर ने कहा- जैसे ही मैस्टरियो ने वार किया। मैं उठ बैठा और मैं ऐसा था-ओह। मैं अपनी नाक देख रहा था क्योंकि यह टेढ़ी हो गई थी। मैंने अपनी नाक को पकड़ लिया, मैंने अपनी नाक को वापस सेट किया और इसे सीधे बाहर कर दिया। उस वक्त मैं सबसे अच्छा यही कर सकता था। जब मैं उठा तो सामने तीन थे, और वह तेजी से मेरी ओर बढ़ रहे थे।
अंडरटेकर ने चैट के दौरन बताया कि 1999 में डब्लयूडब्लयूई बॉस की बेटी स्टैफनी के साथ शादी करने का वाक्या उन्हें सबसे रोमांचित करता है। अंडरटेकर ने कहा- तब स्टैफनी को मेरी डार्कनेस टीम के सदस्य क्रॉस पर बांधकर लाए थे। स्टैफनी तब बहुत डरी थी। तभी कैन शैमरॉक, बिग शो और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने आकर सारा काम खराब कर दिया।
30 साल लंबे करियर के बाद रिटायर हुए अंडरटेकर ने कहा- यह उनके जीवन का सबसे मजदूर क्षण था। मुझे लगता है कि शायद उस दिन स्टेफनी का अपहरण कर उससे शादी करने की ही कोशिश कर रहा था।