यशस्विनी ने स्वर्ण जीतकर भारत को दिलाया नौवां ओलंपिक कोटा
punjabkesari.in Sunday, Sep 01, 2019 - 12:30 PM (IST)
 
            
            रियो दि जिनेरियो : यशस्विनी देसवाल ने यहां आईएसएसएफ विश्व कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर भारत को नौवां ओलंपिक कोटा दिलाया। पूर्व जूनियर विश्व चैम्पियन 22 बरस की यशस्विनी ने आठ महिलाओं के फाइनल में 236.7 का स्कोर करके सोने का तमगा जीता।
दुनिया की नंबर एक उक्रेन की ओलेना कोस्तेविच को रजत और सर्बिया की जेसमिना मिलावोनोविच को कांस्य पदक मिला। अन्नु राज सिंह और श्वेता सिंह फाइनल में जगह नहीं बना सके थे जबकि मनु भाकर ने न्यूनतम क्वालीफिकेशन स्कोर में 580 का स्कोर किया।


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            