आप आधी दुनिया का चक्कर लगाकर सिर्फ सेमीफाइनल जीतने नहीं आते है : नीशाम

punjabkesari.in Friday, Nov 12, 2021 - 09:00 PM (IST)

दुबई : इंग्लैंड के खिलाफ आतिशी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने वाले न्यूजीलैंड के जिमी नीशाम का कहना है कि उनकी टीम सिर्फ सेमीफाइनल जीतने के लिए आधी दुनिया का चक्कर लगाकर यहां नहीं आई है। नीशाम ने इंग्लैंड के खिलाफ 11 गेंद में 27 रन की पारी खेलकर मैच का रुख न्यूजीलैंड की ओर मोड़ दिया था। वह 2019 एकदिवसीय विश्व कप फाइनल में सुपर ओवर की समाप्ति के बाद बाउंड्री की संख्या के आधार पर इंग्लैंड से मैच गंवाने वाली न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा थे।

Semi finals, Traveling half the world, Jimmy Neesham, Cricket news in hindi, sports news, जिमी नीशाम, T 20 world cup, Black caps

नीशाम ने कहा कि उनकी टीम के खिलाड़ियों की नजरें रविवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले फाइनल पर टिकी हैं। आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने अब तक टी-20 विश्व कप का खिताब नहीं जीता है। सेमीफाइनल में जीत के बाद न्यूजीलैंड के खिलाड़ी जब जश्न मना रहे थे तब नीशाम शांत बैठे थे। उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रही। नीशाम से जब इस शांत जश्न के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे लगता है यह जश्न मनाने का मौका था लेकिन आप सिर्फ सैमीफाइनल जीतने के लिए आधी दुनिया का सफर नहीं करते हैं।

Semi finals, Traveling half the world, Jimmy Neesham, Cricket news in hindi, sports news, जिमी नीशाम, T 20 world cup, Black caps

नीशाम ने कहा कि हमारी नजरें कुछ दिनों के बाद होने वाले मैच (फाइनल) पर हैं।  मैं व्यक्तिगत रूप से और हम एक टीम के रूप में ज्यादा आगे की नहीं सोच रहे हैं। मुझे यकीन है कि अगर हम फाइनल जीतने में सफल रहे तो खुल कर भावनाओं का इजहार कर सकेंगे। न्यूजीलैंड विश्व क्रिकेट में और विशेष रूप से आईसीसी आयोजनों में निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमों में से एक है।

नीशाम ने कहा कि टीम की बेहतरीन योजना उनकी निरंतरता का कारण है। उन्होंने कहा कि देखिए, मुझे लगता है कि हम इसके अनुभवी हो गए हैं। हमने पिछले 5 या 6 वर्षों में टूर्नामेंटों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। हम भावनाओं को काबू में रखना जानते हैं और हार या जीत को तुरंत पीछे छोड़कर आगे बढ़ जाते है।

Semi finals, Traveling half the world, Jimmy Neesham, Cricket news in hindi, sports news, जिमी नीशाम, T 20 world cup, Black caps

उन्होंने कहा कि हमारी योजना बेहतरीन होती है। हम खिलाडिय़ों के चयन से लेकर मैच योजना बनाने तक काम पर पूरा ध्यान देते हैं।  हमारे पास बहुत मजबूत रणनीति होती है। वे सभी रणनीतियां अगले कुछ दिनों में लागू होंगी और मुझे लगता है कि कल हम अभ्यास के दौरान फिर से उसका आकलन करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News