आप उतना जीतते नहीं हो जितना हार जाते हो... पाकिस्तान की हार से रो पड़ी फैन गर्ल, Video

punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2024 - 07:27 PM (IST)

खेल डैस्क : टी20 विश्व कप 2024 के ग्रुप ए गेम में अमेरिका के खिलाफ पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद प्रशंसकों में भारी निराशा देखी गई। हार के बाद स्टेडियम के बाहर एकत्रित पाकिस्तान समर्थकों ने अपनी निराशा व्यक्त भी की। एक ऐसी ही पाकिस्तानी फैन गर्ल की वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वह पाकिस्तान टीम से दुखी नजर आ रही हैं। फैनगर्ल ने दावा किया कि हर बार समर्थन करने के बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट टीम उनका दिल तोड़ देती है। उक्त लड़की ने दावा किया कि पाकिस्तान जीतने से ज्यादा हारता है। देखें वीडियो-


पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने भी पाकिस्तान की हार को निराशाजनक बताया। उन्होंने एक वीडियो में कहा कि 1999 विश्व कप में बांग्लादेश से हार के 25 साल बाद पाकिस्तान के लिए बहुत निराशाजनक हार। हम अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए, संयुक्त राज्य अमेरिका से हार गए... हमने (अवांछित) इतिहास रचा, जैसा हमने 1999 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ किया था। दुर्भाग्य से पाकिस्तान कभी भी इसका हकदार नहीं था। संयुक्त राज्य अमेरिका ने बहुत अच्छा खेला, वे एक मजबूत स्थिति में थे। आमिर ने मैच बचाया। उन्होंने और शाहीन ने कोशिश की लेकिन दुर्भाग्य से हम इसे हासिल नहीं कर सके। अख्तर ने वीडियो में कहा कि वह संयुक्त राज्य अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल के प्रदर्शन से खुश हैं।

 

ऐसा रहा मुकाबला 
पाकिस्तान की शुरूआत खराब रही और उन्होंने पावरप्ले के अंदर ही तीन विकेट गंवा दिए। बाबर आजम ने 42 और शादाब खान ने 40 रन बनाकर पारी को संभाल लिया। तभी शाहीन अफरीदी ने आखिरी ओवरों में हिट लगाते हुए स्कोर 159 तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलने उतरी यूएसए ने कप्तान मोनाक पटेल के अर्धशतक और एरोन जोंस की महत्वपूर्ण पारी की बदौलत मुकाबला टाई करवा लिया। सुपरओवर में पहले खेलने उतरी यूएसए ने 18 रन बना दिए। जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तानी टीम 13 रन ही बना पाई और 5 रन से मुकाबला गंवा दिया।


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पाकिस्तान :
बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, आजम खान, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), उस्मान खान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद आमिर
संयुक्त राज्य अमेरिका : मोनांक पटेल (विकेटकीपर/कप्तान), स्टीवन टेलर,  एंड्रीज़ गौस, कोरी एंडरसन, आरोन जोन्स, नितीश कुमार, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नोस्टुश केनजिगे, अली खान, सौरभ नेत्रावलकर
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News