पुजारा ने अर्धशतकीय पारी के बाद कहा, अटैक और डिफेंस के बीच सही संतुलन खोजने की जरूरत है

punjabkesari.in Thursday, Mar 02, 2023 - 05:32 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया के इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में एक बार फिर भारतीय टीम की लचर बल्लेबाजी देखने को मिली। चेतेश्वर पुजारा (59) की अर्धशतकीय पारी के अलावा कोई बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सका। वहीं ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो नाथन लायन बेहतरीन फार्म में दिखे और स्पिनरों की मददगार पिच पर कुल 8 विकेट अपने नाम करते हुए भारत को 163 पर समेटने में अपनी अहम भूमिका निभाई। अब ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 76 रन का लक्ष्य है। वहीं दूसरे दिन की समाप्ति के बाद पुजारा ने कहा कि आपको अटैक और डिफेंस के बीच सही संतुलन खोजने की जरूरत है। 

पुजारा ने मैच के बाद कहा, 'यह बल्लेबाजी के लिए कठिन पिच है। यह आसान नहीं है और आपको अपने बचाव पर भरोसा करने की जरूरत है, आपको गेंद की पिच तक पहुंचने और लैंथ को जल्दी आंकने की कोशिश करने की जरूरत है। मैं जानता हूं कि यह काफी नहीं है लेकिन फिर भी (जीतने का) मौका है। आपको ऐसी पिचों पर ऐसा करने की जरूरत है, अगर आप डिफेंड करना जारी रखते हैं तो एक गेंद उछलेगी और आपके दस्ताने से टकराएगी। आपको अटैक और डिफेंस के बीच सही संतुलन खोजने की जरूरत है। 

उन्होंने कहा, जब भी मुझे कोई ढीली डिलीवरी मिलती थी तो मैं उसे दूर करने की कोशिश करता था। जब उसने (लायन) राउंड द विकेट गेंदबाजी की, तो उसकी लाइन थोड़ी बदल गई, वह ऑफ स्टंप की बजाय मध्य और लेग स्टंप की लाइन पर गेंदबाजी कर रहा था, मैं सिर्फ स्ट्राइक रोटेट करना चाहता था। मैं इसे स्क्वायर लेग की तरफ हिट करना चाहता था लेकिन सतह की धीमी गति के कारण यह गेंद को लेग स्लिप में ले गया। यह स्मिथ का शानदार कैच था। थोड़ा निराश, जिस तरह से चीजें आ रही थीं। 

अक्षर के साथ साझेदारी पर पुजारा ने कहा, 'हम कुछ और रन कर सकते थे। मैं कुछ और शॉट सीख रहा हूं और अगर कोई स्थिति या मांग है तो आपको कुछ तेज रन मिलते हैं, मैं उस पर काम कर रहा हूं और मुझे विश्वास है कि जब भी जरूरत होगी मैं (बड़ा) शॉट खेल सकता हूं।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News