स्टार स्पोर्ट्स नहीं बल्कि इन 2 माध्यम से देख पाएंगे WI vs IND Series Live

punjabkesari.in Friday, Jun 03, 2022 - 07:12 PM (IST)

खेल डैस्क : भारतीय टीम ने नौ जून से वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी हैं। इसके लिए पांच तारीख को भारतीय टीम दिल्ली इकट्ठा होगी, उसके बाद विंडीज के लिए रवाना हो जाएगी। टी-20 विश्व कप से पहले महत्वपूर्ण इस सीरीज के प्रसारण को लेकर बड़ी अपडेट आई है। क्योंकि यह सीरीज विंडीज और अमरीका में खेली जानी है ऐसे में इसे फैंस स्टार स्पोर्ट्स पर नहीं देख पाएंगे। इसे सिर्फ डीडी और फैनकोड एप पर ही देखा जा सकता है। यानी क्रिकेट फैंस को फैनकोड एप की सबस्क्रिप्शन के लिए जेब ढीली करनी होगी। सबस्क्रिप्शन प्रति मैच और पूरी सीरीज के हिसाब से भी मिल सकती है। 

बता दें कि भरतीय टीम के दौरे की शुरूअत तीन मैचों की वनडे सीरीज से होगी। इसके बाद 5 टी-20 मैच है। इनमें तीन विंडीज में तो दो अमरीका के फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेले जाएंगे। यह पहली बार होगा जब सीरीज निजी खेल नेटवर्क पर प्रसारण के लिए उपलब्ध नहीं होगी। क्रिकेट वेस्टइंडीज के सीईओ जॉनी ग्रेव ने इस बाबत कहा कि हमारा 4 साल तक फैनकोड से समझौता है। यह समझौता दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज को लेकर किया गया है। 

वेस्टइंडीज का भारत दौरा कार्यक्रम

वनडे
पहला वनडे : 22 जुलाई (क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन)
दूसरा वनडे : 24 जुलाई (क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन)
तीसरा वनडे : 27 जुलाई (क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन)
सभी वनडे मैच शाम 7 बजे से लाइव

टी20ई
पहला टी-20ई : 29 जुलाई: (ब्रायन लारा स्टेडियम, पोर्ट ऑफ स्पेन)
दूसरा टी-20ई : 1 अगस्त (वार्नर पार्क, सेंट किट्स एंड नेविस)
तीसरा टी-20ई : 2 अगस्त (वार्नर पार्क, सेंट किट्स एंड नेविस)
चौथा टी-20ई : 6 अगस्त (ब्रोवार्ड काउंटी ग्राउंड, फ्लोरिडा, यूएसए)
5वां टी-20ई : 7 अगस्त (ब्रोवार्ड काउंटी ग्राउंड, फ्लोरिडा, यूएसए)
सभी टी20 मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से लाइव होंगे

Content Writer

Jasmeet