Video: नाइट क्लब में दादा का यह अंदाज देखकर दंग रह जाएंगे आप

punjabkesari.in Sunday, May 13, 2018 - 11:02 AM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दादा के अंदाज को देखकर हर कोई हैरान हो सकता है। इनका ऐसा अंदाज शायद ही कभी किसी ने देखा हो। इस वीडियो में दादा आॅरेंज कलर की टी-शर्ट पहनकर बच्चों की तरह नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

बताया जा रहा है कि यह वीडियो कोलकाता के किसी नाइट क्लब का है। वीडियो में दादा के साथ और भी कई लोग नाच रहे हैं। शायद यह पहला ही मौका होगा जब सौरव गांगुली सार्वजनिक तौर पर इतनी मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दादा मशहूर गायक मीका सिंह के गाने 'सुबह होने ना दे' पर डांस कर रहे हैं। 



गांगुली इस समय बंगाल क्रिकेट एसोसियेशन के अध्यक्ष हैं। इसके अलावा वह बीसीसीआई के विशेष सलाहकार समीती में भी शामिल हैं। दादा को टीवी चैनल्स क्रिकेट एक्सपर्ट के तौर पर भी अक्सर देखा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News