युवा तेज गेंदबाज नागरकोटी की ‘एमर्जिंग एशिया कप' के लिए भारतीय टीम में हुई वापसी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 01, 2019 - 10:10 AM (IST)

नई दिल्ली: युवा तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी ने चोटिल होने के कारण 19 महीने तक बाहर रहने के बाद आगामी ‘एमर्जिंग एशिया कप' के लिए सोमवार को भारतीय टीम में वापसी की। पिछले साल न्यूजीलैंड में अंडर-19 विश्व कप में भारत के खिताबी अभियान में अहम भूमिका निभाने वाले नागरकोटी पर बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में विशेषज्ञों ने लगातार निगरानी रखी। 

PunjabKesari
वह यहां पीठ के निचले हिस्से, एड़ी और टखने का उपचार करा रहे थे। इस 19 वर्षीय खिलाड़ी ने अपना आखिरी मैच पिछले साल राजस्थान की तरफ से विजय हजारे ट्राफी में खेला था। ‘एमर्जिंग एशिया कप' नवंबर में बांग्लादेश में आयोजित किया जाएगा। 

टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम इस प्रकार रहा है: विनायक गुप्ता, आर्यन जुयाल, बी.आर. शरथ (कप्तान और विकेटकीपर) चिन्मय सुतार, यश राठौड़, अरमान जाफर, संवीर सिंह, कमलेश नागरकोटी, ऋतिक शौकीन, एसए देसाई, अर्शदीप सिंह, एसआर दुबे, कुमार सूरज, पी.रेखाडे, कुलदीप यादव। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News