गुवाहाटी में फुटबॉल मैदान की मांग को लेकर युवा फुटबॉलरों का प्रदर्शन

punjabkesari.in Sunday, Feb 20, 2022 - 07:42 PM (IST)

गुवाहाटी : युवा फुटबॉलरों ने असम के गुवाहाटी शहर में फुटबॉल खेलने के लिए मैदान की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। राज्य भर के 500 से ज्यादा फुटबॉलर इस प्रदर्शन रैली में मौजूद थे जो गुवाहाटी में फुटबॉल खेलने के लिए कम से कम दो मैदान दिए जाने की मांग कर रहे थे। इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व और मौजूदा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी से लेकर इस खेल के प्रति लगाव रखने वाले बच्चे मौजूद थे।

अखिल असम फुटबॉल खिलाड़ी संघ के अध्यक्ष हेम दास ने कहा कि सरकार ने गुवाहाटी में फुटबॉल खेलने के लिए एक भी फुटबॉल मैदान उपलब्ध नहीं कराया है। इससे फुटबॉल कोचिंग करीबन बंद हो गई है और शहर में कोई भी टूर्नामेंट आयोजित नहीं कराए जा रहे।

उन्होंने कहा कि हमारी मांग बिलकुल सरल है, हम चाहते हैं कि नेहरू स्टेडियम फिर से फुटबॉल के लिए खुल जाए। और ‘जजेज फील्ड’ में भी इसकी अनुमति दी जानी चाहिए थी। असम फुटबॉल संघ के सचिव हेमेंद्रनाथ ब्रह्मा ने कहा कि संघ के पास अपना कोई मैदान नहीं है, हालांकि वह पिछले कई वर्षों से सरकार से इसका अनुरोध कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News