युजी चहल ने किया खुलासा- जादूई स्पैल फेंकने से पहले कोहली ने क्या कहा था

punjabkesari.in Tuesday, Sep 22, 2020 - 02:26 PM (IST)

नई दिल्ली : बेंगलुरु ने जब डीविलियर्स और पड्डिकल की पारियों की बदौलत पहली पारी में 163 रन बना दिए थे तो हैदराबाद ने अपने बल्लेबाजों की बदौलत अच्छी शुरुआत की। वह मैच जीतने की ओर थे कि तभी युजी चहल ने जादूई स्पैल डालकर हैदराबाद के हाथों जीत छीन ली। तीन विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच बने युजी चहल ने कहा- जब मैंने अपना पहला ओवर फेंका, तब मुझे महसूस हुआ कि मुझे स्टंप-टू-स्टंप लाइन से गेंदबाजी करने की जरूरत है और मैंने खुद को बैक किया।

PunjabKesari

युजी बोले- एक समय वे अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और मैं छोरों की गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा था। मेरी कोशिश उन तक पहुंचने की थी जिसने दबाव बनाने में मदद की। जब मैंने पांडु को गेंदबाजी की तो मैं ऑफ स्टंप से बाहर जाने की कोशिश कर रहा था और बेयरस्टो के साथ मैंने थोड़ा फुल गेंदबाजी की और जब विजय आए तो विराट और एबी ने मुझे गुगली फेंकने के लिए कहा- यह काम कर गया।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News