कैंसर को लेकर युवी की भावुक अपील, कहा- जीवन आपको दूसरा मौका देता है तो हार ना मानें

punjabkesari.in Monday, Jun 08, 2020 - 02:01 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने नेशनल कैंसर सर्वाइवर दिवस के मौके पर कैंसर से जंग लड़ रहे लोगों से कहा कि वे इससे लड़ें और कभी हार नहीं मानें। युवराज 2011 में कैंसर से पीड़ति थे और अपना इलाज कराने अमेरिका गए थे। ऐसी रिपोर्ट थी कि उनकी विश्वकप के दौरान तबीयत बिगड़ गयी थी, इसके बावजूद वह लगातार खेलते रहे। 


युवराज ने 2011 में टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया था। उन्होंने टूर्नामेंट में 362 रन बनाये थे और 15 विकेट झटके थे जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था।  युवराज ने इंस्टाग्राम पर बच्चों के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘जब जीवन आपको दूसरा मौका देता है तो उसे अच्छे कामों में इस्तेमाल करें। 


एक कैंसर पीड़ति होने के नाते मुझे इसका दर्द और इससे लड़ने की पीड़ा का अंदाजा है। कैंसर सर्वाइवर दिवस पर मैं एक बार फिर उन लोगों की देखभाल करने की प्रतिज्ञा करता हूं जो कैंसर से जूझ रहे हैं। इससे हार नहीं मानें।' गौरतलब है कि नेशनल कैंसर सर्वाइवर दिवस 1988 से हर साल जून के पहले रविवार को मनाया जाता है।

neel