युवी को ग्लोबल T-20 लीग के लिए मिली NOC, अन्य को नहीं मिलेगी इजाजत

punjabkesari.in Friday, Aug 16, 2019 - 01:48 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई  ने कनाडा में खेली जा रही ग्लोबल टी-20 लीग के लिए पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह  को अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दिया था। लेकिन प्रशासको की समिति का कहना है कि युवराज का मामला अपवाद था और वह किसी और को इस तरह की एनओसी नहीं देगा। 

PunjabKesari
सीओए के एक सदस्य ने आईएएनएस से इस बात की पुष्टि भी की है। सीओए सदस्य ने कहा, 'युवराज का मामला अलग मामला है। वो अपवाद है। हम किसी और अन्य खिलाड़ी को विदेशी लीग में खेलने के लिए एनओसी नहीं देंगे। हमने इस मुद्दे पर चर्चा की है और फैसला लिया है कि इस पर कोई कार्रवाई करने की जरूरत नहीं है।'

बोर्ड के अधिकारी ने कहा, 'निरंतरता नाम की भी कोई चीज होती है, लेकिन यह इस समय बोर्ड में यह साफ तौर पर देखा जा सकता है कि नहीं है। जब खिलाड़ियों और उनके करियर की बात आती है तो मनमाना रवैया नहीं चल सकता। कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अब भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हो सकते क्योंकि वह बोर्ड की नीति में नहीं है और ऐसे खिलाड़ी अब संन्यास के बारे में सोच रहे होंगे ताकि वह विदेशी लीगों में खेल सकें। यह अचानक से लिया गया यू-टर्न उनके लिए बेईमानी है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News