सचिन से पहली मुलाकात को युवी ने किया याद, ऐसा लगा जैसे भगवान से हाथ मिलाया हो

punjabkesari.in Thursday, Jun 11, 2020 - 11:44 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने कहा है कि क्रिकेट हमेशा ही उनका जीवन रहेगा।  युवराज ने पिछले साल 10 जून को क्रिकेट के सभी प्रारुप से संन्यास लेने की घोषणा की थी जिसके बाद उनके प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर हैशटैग मिसयूयुवी के नाम से ट्रेंड चलाया था। जहां टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सचिन ने युवी को ट्वीट करके खास मैसेज दिया था। जिसके बाद युवी ने सचिन के ट्वीट पर प्यारा सा जवाब दिया है। 

Its an absolute hon to be a part of the Laureus family as an ambassador, workin 2TGR n creating hope whr once there was none by channeling d power of sports 2 change d wld. It’s touching to see how Laureus has used d power of sports to unite n inspire ppl n make it a better place https://t.co/9CK70VDcim

— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) June 10, 2020

दरअसल, युवी ने ट्विटर पर जवाब देते हुए लिखा, शुक्रिया मास्टर, जब हम पहली बार मिले थे। मुझे लगा था कि जैसे मैंने भगवान से हाथ मिला लिया हो। मेरे सबसे मुश्किल दौर में आपने मुझे राह दिखाई। आपने मुझे मेरी क्षमताओं पर विश्वास करना सिखाया। फिर मैंने आपकी राह पर चलते हुए युवा खिलाड़ियों के लिए भी ऐसा ही रोल निभाया। अपने साथ कई और शानदार यादों की तरफ देख रहा हूं। 

युवी के संन्यास को 1 साल होने पर सचिन ने किया था ये ट्वीट  

It’s been a year since You(Vi) retired..

My first memory of you was during the Chennai camp & I couldn’t help but notice that you were very athletic & deceptively quick at Point. I needn’t talk about your 6 hitting ability, it was evident you could clear any ground in the world. pic.twitter.com/QNpZEQ4vel

— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) June 10, 2020

सचिन ट्वीट करते हुए लिखा था कि एक साल हो गया, युवी को रियाटर हुए। तुम्हारे साथ मेरी पहली याद चेन्नई कैंप की है और मैं मदद नहीं कर सकता, लेकिन इस बात को नोटिस किया था तुम कितने एथलेटिक थे और पॉइंट पर काफी तेज भी थे। तुम्हारी छक्के मारने की काबिलियत के बारे में क्या ही कहूं, इस बात में किसी को शक नहीं है कि तुम किसी भी ग्राउंड को आसानी से क्लीयर कर सकते हो।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News