कनाडा लीग में 238 रन बनाकर भी हारी युवराज की टीम, टूर्नामेंट से हुई बाहर
punjabkesari.in Friday, Aug 09, 2019 - 05:45 PM (IST)
 
            
            स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिस गेल और युवराज सिंह जैसे बल्लेबाजों ने इस बार ग्लोबल टी20 कनाडा लीग में रोमांच भर दिया था। लेकिन जहां एक तरह क्रिस गेल अपनी टीम के साथ वनडे खेलने वापस लौट गए हैं। वहीं युवराज सिंह के फैंस के लिए बुरी खबर ये है कि उनकी टीम टोरंटो नेशनल्स 238 रन बनाने के बाद भी मैच हार गई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। इस मैच में विन्निपेग हॉक्स ने डकवर्थ लुइस के आधार पर जीत हासिल की।

टोरंटो नेशनल्स ने टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी की शुरुआत की और 20 ओवर में 238 रन बनाए। रोड्रिगो थॉमस के 40 गेंदों पर 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से 73 रन जबकि विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन के 49 गेंदों पर 11 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 106 रनों की पारी की बदौलत टीम विन्निपेग हॉक्स को 239 का लक्ष्य देने में कामयाब रही। हालांकि एक बार फिर कप्तान युवराज सिंह का बल्ला नहीं चल सका और वह महज 7 रन ही बना पाए।

लक्ष्य प्राप्ति के लिए मैदान में उतरी विन्निपेग हॉक्स ने जेपी डुमिनी की 41 गेंदों पर 85 रनों की पारी की बदौलत 5 विकेट के नुकसान पर 17.1 ओवर में 201 रन बनाए। खेल आगे जारी रखने में परेशानी हो रही थी और इसका कारण था कम रोशनी। इसके चलते डकवर्थ लुइस के आधार पर विन्निपेग हॉक्स को विजेता घोषित कर दिया गया और वह 2 रन से जीत गया।


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            