युवराज सिंह का छलका दर्द, बोले- अब मेरी वो उम्र आ गई, जहां मैं पूरे साल नहीं खेल सकता

punjabkesari.in Sunday, Nov 17, 2019 - 10:33 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: सिक्सर किंग के नाम से मशहूर खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) चार बार के आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने टूर्नामेंट के अगले संस्करण से पहले अपनी कोर टीम से युवराज सिंह को रिलीज कर दिया है। ऐसे में युवराज सिंह का मानना है कि अब मेरी वो उम्र आ गई है जहां पर मैं पूरे साल नहीं खेल सकता हूं।

युवराज सिंह का बयान 


एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान युवराज सिंह ने कहा, 'मैं अपने करियर इस फेज का आनंद उठा रहा हूं। मैंने कनाडा में खेलकर खूब आनंद उठाया। अब मेरी वो उम्र आ गई है जहां पर मैं पूरे साल नहीं खेल सकता हूं। मैं अब अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं। अब अपनी जिंदगी जीना चाहता हूं क्योंकि पिछले 17 साल बहुत उतार चढ़ाव भरे रहे हैं मेरे लिए। इसलिए अब थोड़ा आराम करना चाहता हूं। 

युवराज सिंह संन्यास के बाद क्या करेंगे 


उन्होंने आगे कहा, 'दुर्भाग्यवश मैं आईपीएल (IPL) नहीं खेल सका क्योंकि उसका समय ही ऐसा था, लेकिन साल भर में दो या तीन लीग खेलना मेरे लिए सही है। अब मेरी रिटायर होने के बाद की जिन्दगी है। मैं उन सभी चीजो पर काम कर रहा हूं, जिसमें मुझे संन्यास के बाद काम करना था। जब भी मैं क्रिकेट को मिस करता हूं तो ये दो या तीन टूनामेंट हैं यहां आकर खेल लेता हूं।'

neel